आवासीय भवन में लगी आग पर फायर सर्विस टीम ने समय रहते पाया काबू
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर : 17/6/2025 दोपहर करीब 1:55 बजे MDT के माध्यम से जिला अस्पताल बागेश्वर के पास एक आवासीय मकान में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में फायर सर्विस टीम, वॉटर टेंडर और मिनी हाई प्रेशर वॉटर टेंडर वाहन के साथ मौके के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि मकान मालिक मोहन राम आर्या के दो मंजिला आवासीय भवन के एक कमरे में आग लगी थी। यह कमरा नेपाल निवासी किराएदार पूरन बहादुर, जो कि मजदूरी का कार्य करता है, के उपयोग में था। आग से कमरे में रखे कुछ बिस्तर जल गए थे।
फायर टीम ने तत्परता दिखाते हुए होज़रील के माध्यम से पानी डालकर लगभग 15 से 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय पर की गई कार्रवाई के कारण आग अन्य कमरों में फैलने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
इस अग्निकांड में केवल बिस्तर जलने की क्षति हुई है, अन्य किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
अग्निशमन कार्य में शामिल टीम: FSSO श्री गोपाल सिंह रावत,LFM केदार सिंह,चालकगण रमेश बंगारी, जगदीश सिंह,FM सोहन लाल, दीपक दानू, नीरज,FW अंजना, पूजा, FM सोहन लाल
