फायर टीम बागेश्वर ने रेखोली सड़क मार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर बाधित यातायात को किया सुचारु
आज दिनांक 13/09/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को रेखोली से आगे सड़क मार्ग पर चीड का विशालकाय भारी- भरकम पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई, जिससे यातायात बाधित हो गया था।
प्राप्त सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर गिरे हुए पेड़ को वुडन कट्टर की मदद से छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर किनारा किया गया तथा बाधित यातायात मार्ग को पुनः सुचारू किया गया।