Spread the love

नैनीताल: कुट्टू के आटे में मिलावट के मामले में खाद्य विभाग ने की छापेमारी, 12 किलो आटा किया नष्ट

नैनीताल। कुट्टू के आटे से लोगों के बीमार होने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने आज संयुक्त टीम के साथ नैनीताल में ताबड़तोड़ छापेमारी की। विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र में कई दुकानों पर छापा मारकर कुट्टू के आटे का निरीक्षण किया और संदिग्ध आटे को कब्जे में लेकर सैंपल लिए।

खाद्य विभाग के अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्रि के दौरान लोग व्रत के समय कुट्टू का आटा अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। यदि खराब कुट्टू का आटा खाया जाता है तो इससे पेट में समस्या हो सकती है, साथ ही सांस लेने में भी कठिनाई हो सकती है।

अभय कुमार सिंह ने सभी लोगों से अपील की कि वे कुट्टू के आटे का सेवन करने से बचें, क्योंकि खराब आटा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार खराब आटा बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

खाद्य विभाग की टीम ने जयलाल साह बाजार में मोतीराम कांडपाल एंड कंपनी की दुकान पर करीब 13 किलो संदिग्ध कुट्टू का आटा बरामद किया, जबकि नैनीताल क्लब के पास नरेश चंद्र पांडे की दुकान से तीन किलो कुट्टू का आटा मिला।

अभय सिंह ने बताया कि दोनों दुकानों से सैंपल लेकर लगभग 12 किलो आटा नष्ट करा दिया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे नमी वाला कुट्टू का आटा न बेचें। नमी वाले आटे में फंफूदी पैदा हो जाती है, जिसे खाने से तबियत बिगड़ सकती है।


Spread the love