सामुदायिक प्रयासों से होगी जंगलों की रक्षा: वन विभाग
गरुड़, बागेश्वर। जिले में द हंस फाउंडेशन और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 15 दिवसीय अग्निशमन प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होटल लेक साइड, बैजनाथ में हुआ। इस प्रशिक्षण में चयनित वालेंटियर फायर फाइटर्स को मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन की तकनीकें सिखाई गईं।
मास्टर ट्रेनर त्रिभुवन सिंह ने प्रशिक्षण में वन अग्नि रोकथाम के विभिन्न तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, वन क्षेत्र अधिकारी श्री पांडे ने कहा कि इस तरह की पहल से वन अग्नि घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
डीएफओ मर्तोलिया ने दिया जागरूकता का संदेश
प्रभागीय वनाधिकारी श्री मर्तोलिया ने कहा कि जल, जंगल, और जमीन हमारे अस्तित्व का आधार हैं। उन्होंने फायर फाइटर्स को संबोधित करते हुए कहा, “सामुदायिक एकता और जागरूकता से हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
फाउंडेशन के जिला समन्वयक श्री खीम सिंह रावत ने बताया कि फायर फाइटर्स का बीमा कराया गया है और फाउंडेशन जल्द ही अग्नि संवेदनशील गांवों में सुरक्षा उपकरण वितरित करेगा।