गरुड़ तहसील में आयोजित तहसील दिवस, जनता की चार प्रमुख शिकायतें दर्ज
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में आमजन की समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं। मटेना निवासी भोलादत्त तिवाड़ी ने सड़क के बीच लगे बिजली के पोल को हटाने की मांग रखी। माल्दे निवासी दिनेश सिंह ने गैस गोदाम रोड की सिंचाई गुल की सफाई, प्राथमिक विद्यालय नौघर में बंदरों के आतंक और झाड़ियों की कटाई का मुद्दा उठाया।
वहीं, समाजसेवी हरीश जोशी ने गरुड़-सिल्ली पेयजल योजना और सिंचाई नहरों की सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया। लाल पुल क्षेत्र के निवासियों ने मल्टी लेवल पार्किंग से आवासीय भवनों को हो रहे खतरे की शिकायत दर्ज की।
एसडीएम जितेन्द्र वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुनें और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाया जाए।
बैठक में तहसीलदार निशा रानी, एसडीओ सिंचाई प्रकाश चन्द्र पुनेठा, वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे, जल निगम की जेई अंजली नेगी, एसआई बैजनाथ विनीता बिष्ट, विद्युत विभाग के जेई राजेन्द्र बोरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
