Spread the love

नैनीताल जिले में अलग अलग घटना, चार लोगों की मौत

जंगले किनारे पड़ा  मिला विक्षिप्त का शव

कालाढूंगी: गुरुवार को दिन में एक बजे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर भाखड़ा पुल से एक किलोमीटर पहले जंगले किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया है। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि 35 वर्ष का मृतक पहनावे व हुलिये से विक्षिप्त लग रहा है। मृत ने नीले रंग शर्ट  और पिंक कलर की पेंट पहन रखी है, चहरे पर दाड़ी है। शव दो तीन दिन पुराना हैं। आसपास के थाने-चौकियों में सूचना दे दी गई है।

प्रेम सिनेमा हॉल के पास मिला 25 वर्षीय युवक का शव

हल्द्वानी: गुरुवार हल्द्वानी के प्रेम सिनेमा हॉल के पास क अज्ञात युवक के शव पड़े होने कि सूचना कोतवाल उमेश मलिक को मिली। कोतवाल अपनी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुचे। शव को देख वहां लोगों की जमावड़ा लग गया था। इस पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी ने पहले शव मोर्चरी भेज दिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रेम सिनेमा के पास 25 वर्षीय एक युवक का शव प्राप्त हुआ है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को मोर्चरी रखवा दिया है। शव में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है।

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नैनीताल:- विशाल कीर्ति निवासी लंघम हॉस्टल क्षेत्र की गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों मृत घोषित घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा स्वजनों से शव मोर्चरी में रखने के लिए कहने पर, स्वजन उसको लेकर चले गये। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी इस पर पुलिस द्वारा वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर स्वजनों को ज्योलीकोट क्षेत्र में रोक लिया। जहां परिजनों द्वारा पुलिस को ये कहने पर कि उनका बेटा जीवित है कि नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए वे हल्द्वानी अस्पताल जा रहे है कोतवाली एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी में बेटे के मृत होने कि पुष्टि के बाद परिजन उसे नैनीताल लेकर आ गए और सूचना देने के बाद पंचनामे की कार्रवाई पूरी हो सकी।

बुधवार सड़क किनारे मिला बुजुर्ग, अस्पताल ने किया मृत घोषित

हल्द्वानी : बुधवार को मंगलपड़ाव में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में एक बुजुर्ग मुर्छित अवस्ता में मिला था । मंगलपड़ाव पुलिस ने 108 की मदद से पहले बेस अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने शव को मोर्चरी भेज दिया। दिया। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उनके बेटे को सूचना दी। जिसकी पहचान बमेटा बंगर खीमा हल्दूचौड़ निवासी 80 वर्षीय केशव दत्त के रूप मैं कि गयी। गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।


Spread the love