Spread the love

पानी की टंकी में डूबने से चार साल के मासूम की मौत

खेलते-खेलते टंकी में गिरने से हुआ हादसा

पोस्टमार्टम के बाद परिजन आयुष के शव को ले गए बदायूं

हल्द्वानी। गौलापार में घर के पीछे बने भूमिगत टैंक में गिरने से मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यूपी के बदायूं जिला स्थित दातागंज के बिहारीपुर निवासी निवासी नरवीर पिछले करीब 8 साल से देवलाडांठ खेड़ा गौलापार में रहकर बंटाई पर खेती करता है।

पत्नी रिंकी तीन बच्चों साक्षी (7 वर्ष), विकास (5 वर्ष) और आयुष (4 वर्ष) के साथ ससुराल में ही रहती थी। करीब 3 माह पहले घुमने के लिए रिंकी तीनों बच्चों के साथ गौलापार आई थी।

शनिवार की सुबह रिंकी अपनी बहन सगुन व अन्य महिलाओं के साथ बैठी झोपड़ी में बातें कर रही थी। इसी बीच नरवीर का चार वर्षीय बेटा आयुष खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया और टैंक में जा गिरा। अंदर बातें कर रहे परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद आयुष की मौसी सगुन पानी लेने टंकी पर गई तो उसके होश उड़ गए। आयुष का शव टंकी में तैर रहा था। सुबह करीब साढ़े 9 बजे परिजन आयुष को लेकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने आयुष के शरीर से पानी निकाला, ईसीजी आदि करने के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया । पोस्टमार्टम के बाद परिजन आयुष के शव को अंतिम संस्कार के लिए बदायूं ले गए।


Spread the love