Spread the love

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती ने बदला रंग: महिला को ब्लैकमेल कर रहा युवक, बच्चों की हत्या की भी दी धमकी

अल्मोड़ा (उत्तराखंड): इंटरनेट मीडिया के ज़रिए नए रिश्ते बनाना जितना आसान लगता है, कभी-कभी उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है। सोमेश्वर थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला के साथ ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर पहले भरोसा जीता, फिर उसी भरोसे को तोड़कर महिला को ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना की चपेट में ला दिया।

महिला द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, लगभग तीन साल पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान युवक का इंस्टाग्राम मैसेज आया। बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई। दोनों के बीच पहले इंस्टाग्राम चैट, फिर फोन कॉल्स और व्हाट्सऐप पर संवाद होने लगा।  बाद में जब पति को पता चला तो पति ने सिम बदल दी। जबकि युवक ने फिर कुछ दिनों बाद दूसरे नंबर पर बात शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच युवक ने उनके मोबाइल पर आए एक ओटीपी बताने को कहा। और  महिला को विश्वास में लेकर उसकी निजी जानकारी और ओटीपी (OTP) प्राप्त कर ली।

पीड़िता का आरोप है कि ओटीपी देने के बाद युवक ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद उसने महिला की व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स पर नियंत्रण हासिल कर लिया और धीरे-धीरे उसे आपत्तिजनक वीडियो भेजने के लिए मजबूर करने लगा। जब महिला ने मना किया, तो युवक ने उसके बच्चों और परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

महिला के अनुसार, डर के चलते उसने युवक को कुछ आपत्तिजनक वीडियो भेज दिए। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी। इसके बाद युवक ने पैसों की मांग शुरू कर दी। कई बार महिला ने पैसे दिए भी, लेकिन अब युवक एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा है और धमकी दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा।

महिला ने युवक का नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया, लेकिन आरोपित ने अन्य माध्यमों से संपर्क करना जारी रखा और महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए। अब महिला पूरी तरह से मानसिक तनाव और भय के साए में जीने को मजबूर है।

सोमेश्वर थाने में महिला की तहरीर पर आरोपी युवक आनंद सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और महिला को सुरक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Spread the love