Spread the love

गरुड़ हैली सेवा की ट्रायल खराब मौसम की वजह से टली

अभिलाष पटवाल, मैनेजर, हैरिटेज एविएशन ने बताया कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है चॉपर के उतरने की सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से पूर्ण कर ली है। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग बैजनाथ, एसडीएम गरुड़, सहित स्थानीय ग्रामीण सुबह से इंतजार में थे। खराब मौसम के कारण चॉपर देहरादून से हल्द्वानी तक ही पहुंच पाया आगे की उड़ान नहीं भर पाया। मौसम ठीक होते ही हैली सेवा की ट्रायल की जाएगी। तकनीकी टीम के अप्रूवल के बाद गरुड़ से हल्द्वानी और देहरादून के लिए सेवा नियमित तौर पर शुरू की जायेगी।

मेलाडुंगरी में पांच सदस्यीय स्टाफ करेगा हैली सेवा का संचालन। गरुड़ से हल्द्वानी का किराया एक तरफ 3500 और देहरादून का किराया एक तरफ 4000 होगा। एक राउंड में 7 सवारी सफर कर सकेंगे। 28 फरवरी को ट्रायल होगा और एक मार्च से रोजाना दो चक्कर गरुड़ से शुरू हो जाएंगे।


Spread the love