Spread the love

करा दे लाइसेंसी शस्त्र जमा, नहीं तो होगी कार्रवाई

3,822 शस्त्र अभी भी नहीं जमा

बैंक, सुरक्षा गार्ड कार्मिकों को राहत

हल्द्वानी/नैनीताल। शस्त्र जमा नहीं कराने वालों पर जिला निर्वाचन विभाग कार्रवाई करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में शस्त्र नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में 8663 लाइसेंसी शस्त्र धारक है। इसके बावजूद अभी तक 3,822 लोगों ने शस्त्र जमा नहीं किए हैं। सुरक्षा गार्ड, बैंक में लगे सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर अभी तक लोगों ने शस्त्र जमा नहीं कराए हैं।जल्द ही अपने शस्त्र जमा करा दे बैंक, सुरक्षा गार्ड जैसे कार्मिकों को राहत दी गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अभियान चलाकर शस्त्र जमा करा रही है।

निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी लाइसेंसधारक हथियार बिना किसी देरी के नजदीकी थाने या प्राधिकृत शस्त्र डीलर्स के यहां जमा करा सकते है। हालांकि इसकी रसीद संबंधित पुलिस थाना-चौकी को दर्शानी होगी। सख्त लहजे में कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होगा।


Spread the love