Spread the love

सिटी मजिस्ट्रेट जी. एस. चौहान की मुख्य प्राथमिकता – सख्ती और सेवा के संतुलन के साथ शहर को बेहतर बनाना।

हल्द्वानी, 1 जुलाई। प्रशासनिक सेवाओं में अपने अनुशासन, कर्मठता और समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले गोपाल सिंह चौहान ने हल्द्वानी के नए सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल लिया है। बाजपुर चीनी मिल से स्थानांतरण होकर आए चौहान मूलतः चकराता क्षेत्र के उभरेऊ गांव के निवासी हैं और शिक्षा एवं प्रशासन दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।

गोपाल सिंह चौहान ने लगभग 9.5 वर्षों तक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में तथा इसके बाद साढ़े 5 वर्षों तक राजकीय महाविद्यालय, नारायण नगर में प्रवक्ता के पद पर कार्य किया। वर्ष 2014 से उन्होंने प्रशासनिक सेवा में कदम रखा और तब से उत्तरकाशी, पुरोला, लक्सर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ और हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एसडीएम पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कुंभ मेला हरिद्वार जैसे विशाल आयोजन में भी प्रशासनिक जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

प्राथमिकताएं: कानून व्यवस्था, अतिक्रमण मुक्त शहर और आपदा प्रबंधन

सिटी मजिस्ट्रेट का पदभार संभालते ही गोपाल सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, नालों को अतिक्रमण मुक्त कराना और आपदा संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करना रहेगा। उन्होंने नगर निगम और पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम करने की बात कही, ताकि शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया जा सके।

शहरवासियों से अपील:

सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने हल्द्वानी की जनता से अपील की कि वे सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण से बचें और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखें। उन्होंने कहा, शहर हम सबका है, इसे मिलकर सुंदर और व्यवस्थित बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”


Spread the love