कपकोट के केदारेश्वर मैदान में विधायक चैंपियन ट्रॉफी 2025 का भव्य शुभारंभ
संवाददाता: सीमा खेतवाल
कपकोट विधानसभा क्षेत्र के केदारेश्वर मैदान में आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, कपकोट के तत्वावधान में विधायक चैंपियन ट्रॉफी 2025 का रंगारंग शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री गोविंद सिंह दानू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जस्ट ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश मेहरा तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री अर्जुन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री रविंद्र कोहली द्वारा दी गई।
ब्लॉक स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में 14 न्याय पंचायतों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर देवेंद्र सिंह कोरंगा, गजेंद्र सिंह, हरीश कपकोटी, मोहन राम सहित शिक्षा विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक दयाल चंद्र जोशी एवं गोपाल भंडारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट, वॉलीबॉल, पिट्ठू सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)
🥇 प्रथम – भास्कर सिंह कोश्यारी
🥈 द्वितीय – योगेश खाती
🥉 तृतीय – गणेश लाल
600 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग)
🥇 प्रथम – खुशी धामी
🥈 द्वितीय – खुशी बोरा
🥉 तृतीय – पिया
खेल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं में खेल भावना का विकास होता है।
