Spread the love

हिचौड़ी कपकोट: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का भव्य उद्घाटन

संवाददाता सीमा खेतवाल

हिचौड़ी (कपकोट), 25 मई — विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हिचौड़ी में शनिवार को एक भव्य बहुउद्देशीय हॉल का विधिवत शुभारंभ किया गया। समारोह के दौरान हॉल को विद्यालय परिवार को समर्पित किया गया।

इस बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, शैक्षणिक व अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को बेहतर और सुचारु रूप से संचालित करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह हॉल विद्यालय की वर्ष भर की महत्वपूर्ण गतिविधियों के आयोजन में सहायक सिद्ध होगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत सिंह भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा गढ़िया, प्रशासक जिला पंचायत श्रीमती बसंती देव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता ऐठानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह शाही, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस. एस. उनियाल, मुख्य वक्ता श्री सुरेशानंद जोशी, श्री जीवन शाही, श्री दयाल ऐठानी, श्री तारा सिंह, श्री भगवत कोरंगा, श्री हरीश शाही, श्री संजय शाह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Spread the love