नैनीताल बैंक की नवीन शाखा लामाचौड़ और रानीबाग शाखा के नए परिसर का भव्य उद्घाटन
नैनीताल: नैनीताल बैंक ने अपनी 173वीं शाखा का उद्घाटन हल्द्वानी स्थित लामाचौड़ और रानीबाग में नए परिसर में किया। यह उद्घाटन बैंक के प्रबंध-निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखिल मोहनजी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रतीक स्वरूप फीता काटकर औपचारिक रूप से शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों और अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए श्री निखिल मोहनजी ने बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल और सस्ती दरों पर ऋण देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल और बैंक ऑफ बड़ोदा के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने नया आयाम स्थापित किया है और मील का पत्थर हासिल किया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय लाल शाह ने बताया कि यह नैनीताल बैंक की 173वीं शाखा है और हल्द्वानी क्षेत्र की 70वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि 1922 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी और उनके साथियों द्वारा नैनीताल बैंक की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों, छोटे व्यापारियों और पहाड़ी क्षेत्र के आम लोगों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करना था। यह विरासत आज भी बैंक आगे बढ़ा रहा है।
बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. दीपक पंत ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार की 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में नैनीताल बैंक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर श्री आशीष भट्ट (क्षेत्रीय उपप्रबंधक), श्री प्रदीप सिन्हा (परिसर विभाग-प्रमुख), लामाचौड़ शाखा प्रबंधक श्री राजेश जोशी, रानीबाग शाखा प्रबंधक श्री विवेक शर्मा, और कई अन्य बैंक अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
