कांडा में भव्य काण्डा महोत्सव का शुभारंभ, लोक संस्कृति की झलक
संवाददाता सीमा खेतवाल
कांडा (बागेश्वर)। कांडा में आयोजित तीन दिवसीय भव्य काण्डा महोत्सव का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले ही दिन लोक कला, लोक संस्कृति और पारंपरिक सभ्यता की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, पारंपरिक नृत्यों और लोकगीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र सांस्कृतिक रंग में रंग गया।
महोत्सव के दौरान स्थानीय लोकनृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प, पारंपरिक वेशभूषा और पहाड़ी व्यंजनों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता और लोक विरासत की समृद्ध परंपरा को जीवंत रूप में मंच पर उतारा। दर्शकों ने कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि काण्डा महोत्सव केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि लोक कला, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हीरा सिंह कर्म्याल, महोत्सव संयोजक वीरेंद्र नागरकोटी, सचिव आनंद धपोला, मंडल अध्यक्ष दरबान गेड़ा सहित आलम मेहरा, किशोरी लाल वर्मा, दीप चंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, हयात धपोला, प्रशांत नागरकोटी, शंकर धपोला समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महोत्सव के आगामी दिनों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक नाट्य और पारंपरिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला जारी रहेगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है।
