सारथी फाउंडेशन समिति की योजना बैठक सम्पन्न, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन
हल्द्वानी, 7 जून 2025 – सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी में संस्था के आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक योजना निर्माण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नवीन पंत ने की, जबकि संचालन का दायित्व सचिव ज्ञानेंद्र जोशी ने निभाया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सारथी फाउंडेशन के सदस्यों की ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन में जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका पर चर्चा करना और उन्हें सम्मानित करना रहा। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सारथी फाउंडेशन की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल, महामंत्री खीमानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज वोहरा, संरक्षक चंद्र शेखर पांडे और मुकेश खन्ना, तथा सदस्य अंकुर श्रीवास्तव को फूलमालाओं, गुलदस्तों, पारंपरिक पटकों और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा, “यह गर्व का विषय है कि ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन जैसी जिम्मेदारी अब कर्मठ और अनुभवी युवाओं के हाथ में है। यह टीम निश्चित ही व्यापारी हित, जनहित और सामाजिक समरसता के लिए उल्लेखनीय कार्य करेगी। हम सभी को उम्मीद है कि यह कार्यकाल नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
बैठक में संस्था के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सोशल मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल, संतोष गौड़, चिराग, सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
