लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, जिम संचालक की मौत से फैला दुख
काशीपुर। शहर के जाने-माने पॉवरलिफ्टर और जिम संचालक अमनदीप अरोरा (36) ने शुक्रवार दोपहर अपने ही घर की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना जा रहा है, हालांकि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
घटना दड़ियाल रोड के पास स्थित उनके निवास पर घटी, जहां उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र अरोरा उर्फ बबलू अरोरा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जब ऊपर पहुंचे तो अमनदीप खून से लथपथ हालत में मिले। तत्काल 108 एंबुलेंस से उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों और जानने वालों के अनुसार, अमनदीप अरोरा एक प्रतिभाशाली पॉवरलिफ्टर थे, जो एशिया स्तर पर पदक जीत चुके थे। वे ‘पावर हाउस जिम’ के संचालक थे और साथ ही एक पोल्ट्री फार्म का भी संचालन करते थे। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
अमनदीप अपने पीछे पत्नी और लगभग पांच वर्षीय पुत्र दिव्यमन को छोड़ गए हैं। उनका छोटा भाई गुरमन अरोरा, वर्तमान में कनाडा में सेवा में है।
परिवार के सदस्य और मित्र इस असमय निधन से गहरे आहत और स्तब्ध हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
