Spread the love

हल्द्वानी: 9वीं क्लास का छात्र एग्जाम देने निकला, जंगल में स्कूटी और जली किताबें मिली, लापता

हल्द्वानी: 9वीं क्लास का छात्र परीक्षा देने के लिए घर से निकला, लेकिन लापता हो गया। जब छात्र देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो चिंतित परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिसमें छात्र को जंगल की दिशा में जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने उसे खोजने के लिए जंगल में तलाशी शुरू की, जहां गोरापड़ाव बाईपास के पास स्कूटी और जली हुई किताबें पाई गईं।

पुलिस के अनुसार, टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी वार्ड न. 56 के निवासी योगेश मिश्रा के 15 वर्षीय बेटे यथार्थ मिश्रा, जो एक प्रतिष्ठित स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र हैं, इन दिनों अपनी परीक्षाओं में व्यस्त थे। गुरुवार को वह रोज की तरह स्कूल के लिए घर से निकला, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। परिजनों को जब चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इसके बाद, परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जा रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस और परिजनों ने देर रात तक जंगल में उसकी तलाश की, जहां उन्हें स्कूटी और जली हुई किताबें मिलीं, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जंगल में मोबाइल और टॉर्च की रोशनी से रातभर तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 


Spread the love