हल्द्वानी भीमताल रोड हादसा में बोलेरो और बाइक की टक्कर, युवक की मौतहल्द्वानी भीमताल रोड हादसा में बोलेरो और बाइक की टक्कर, युवक की मौत
Spread the love

हल्द्वानी भीमताल रोड हादसा: बोलेरो से टक्कर में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

हल्द्वानी। भीमताल रोड स्थित अमृतपुर में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हरतोला सतपुरी, रामगढ़ निवासी पवन कुमार पुत्र महेंद्र पाल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पवन बीएसएनएल के ठेकेदार के अधीन इंटरनेट कनेक्शन लगाने का कार्य करता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे वह अपने साथी मोहित कुमार (35) के साथ बाइक से भीमताल से हल्द्वानी लौट रहा था। इसी दौरान अमृतपुर स्थित महर्षि स्कूल के पास सामने से आ रही बोलेरो कार से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को पवन का जन्मदिन भी था। वह दिनभर का कार्य पूरा कर देर शाम हल्द्वानी लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love