Spread the love

हल्द्वानी, देवभूमि जन हुंकार समाचार।  आज रामपुर रोड में नहीं चलेंगे दोपहिया, चौपहिया और समस्त प्रकार की रोडवेज, निजी बसें, डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले

अगर आप आज रामपुर रोड कि तरफ जाने कि सोच रहे है तो दिनांक 25.09.2024 को समय प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक छत्तरपुर-हल्दी रोड, रेलवे स्टेशनों के मध्य रूद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक सं0-104/ए OHE किमी, 53/10-11 के मरम्मत का कार्य होने के कारण

◆ शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दोपहिया / चौपहिया / समस्त प्रकार की रोडवेज/निजी बसें सिंधी चौराहे से डायवर्ट होकर बरेली रोड होते हुए लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◆  सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से रामपुर रोड होते हुए रूद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दोपहिया / चौपहिया / भारी वाहन / समस्त प्रकार की रोडवेज / निजी बसे टीपीनगर / शीतल होटल/गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लालकुआ से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 25.09.2024 की समय प्रातः 07:30 बजे से रात्रि 22:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।


Spread the love