हल्द्वानी (नैनीताल पुलिस) 266 मोबाइल फोन शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द, अनुमानित कीमत 44 लाख रुपये
नैनीताल पुलिस की साइबर मोबाइल शैल ने भारी मात्रा में लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। जिसके बाद अपना खोया हुआ मोबाइल फोन मिलने से लोग काफी खुश नजर आए। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आम जनता के मोबाइल फोन गुम होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए थे।
जिसके तहत सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी के देख रेख में साइबर / मोबाइल एप, साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर हेम चंद्र पंत की टीम ने अक्टूबर 2023 से अब तक IMEI नम्बरों को एसओजी से सर्विलांस में लगाये जाने के बाद से विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 266 मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल ऐप टीम द्वारा बरामद किए गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत 44,91,500 लाख रुपये से ज्यादा है।रिकवर किए गए मोबाइल में सैमसंग के 46, वीवो के 49, रेडमी, एमआई के 50, ओप्पो के 36, वन प्लस के 9, रियलमी के 34, आई फोन के 3, पोको के 8, टैब / रियलमी 1, नारजो के 6, जियो का 1, आईटेल के 02, टेक्नो के 08, इन्फिनिक्स के 03, नोकिया के 03, माइकोमैक्स का 01, लावा का 1 और अन्य 5 फोन है। बरामद मोबाइल शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गयी। अपने-अपने खोए मोबाइल पाकर शिकायतकर्ताओं द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
