Spread the love

हल्द्वानी न्यूज़: बेऔलाद पिता ने गोद ली बेटी, अब उसी से मिल रही धमकियां, पहुंचाया पुलिस के पास

हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेऔलाद व्यक्ति ने अपनी जिंदगी में आई मायूसी और अकेलेपन को दूर करने के लिए एक बेटी को गोद लिया। उसने अपनी बेटी को अपनी संतान की तरह पाला-पोसा और उसे हर संभव सुख-सुविधाएं देने की कोशिश की, लेकिन अब वही बेटी अपनी बढ़ती इच्छाओं और मांगों के कारण पिता के लिए सिरदर्द बन गई है। पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जब उसकी बेटी ने आईफोन की मांग पूरी न होने पर खुदकुशी करने की धमकी दे दी।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की उम्र 27 वर्ष है, और उन्हें यह बेटी तब गोद लेने का निर्णय लिया था जब वे खुद संतान सुख से वंचित थे। आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को बड़ी मेहनत और समर्पण के साथ पाला और उसे बेहतर जीवन देने की पूरी कोशिश की। लेकिन कुछ समय से बेटी की डिमांड्स बढ़ने लगीं, और वह अब 54 हजार रुपये की कीमत वाला आईफोन मांगने लगी थी।

पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी बेटी की यह मांग पूरी कर सकें, जिसके बाद बेटी ने धमकी दी कि अगर उसे आईफोन नहीं दिलवाया गया तो वह अपनी जान दे देगी। पिता ने अपनी बेटी की धमकी से काफी आहत महसूस किया और डर गए कि कहीं उनकी बेटी सचमुच कोई गलत कदम न उठा ले। इसी डर के साथ उन्होंने सोमवार को पुलिस से मदद मांगी।

एसएसपी कार्यालय से पीड़ित को कोतवाली पुलिस स्टेशन भेजा गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवती का काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा, ताकि उसे सही दिशा में समझाया जा सके।


Spread the love