हल्द्वानी में बड़ा सड़क हादसा, बस और टाटा मैजिक में जबरदस्त टक्कर
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के गन्ना सेंटर के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश रोडवेज मुरादाबाद डिपो की बस और टाटा मैजिक के बीच आमने-सामने टक्कर में चालक समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार डॉक्टरों की देखरेख में जारी है।
तेज रफ्तार ने मचाई तबाही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही टाटा मैजिक को सामने से आ रही यूपी रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बस कब्जे में ली, जांच जारी
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने शीघ्रता से नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों वाहनों की स्पीड और चालक की लापरवाही की जांच की जा रही है।
अधिकारी का बयान: हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”


