हल्द्वानी: सूर्या देव मंदिर दर्शन से लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, महिला का हाथ कटकर शरीर से अलग
हल्द्वानी: चोर गलियां स्थित सूर्या देव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे एक परिवार की स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे विमला देवी का हाथ कटकर शरीर से अलग हो जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रात के समय हैड़ाखान के पास फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक हुई।
जानकारी के अनुसार, हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए चोर गलियां गए थे। दर्शन के बाद, वे वापस घर लौट रहे थे, लेकिन घर पहुँचने से लगभग 5 किलोमीटर पहले उनकी स्कॉर्पियो कार एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में रेवाधर की पत्नी विमला देवी बुरी तरह घायल हो गईं और उनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला सहित अन्य परिवार के सदस्यों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, क्योंकि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।
