हल्द्वानी:- ऊंचापुल निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिर में चोट के निशान
हल्द्वानी। ऊंचापुल निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके सिर पर चोट के निशान देख पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।
ऋतु दुर्गापाल (30) निवासी गली नंबर तीन ऊंचापुल अपने परिवार के साथ रहती है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थी। उसे पथरी की शिकायत थी। कुछ दिन से पीलिया भी हो गया था। बताया कि रात के समय मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने गई थी। रात में जब उसका पति पीयूष दुर्गापाल छत पर पहुंचा तो ऋतु जमीन पर अचेत पड़ी थी। उसके सिर पर चोट का निशान था।
मुखानी एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। अभी तक किसी की प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
