Spread the love

“कपकोट में हरेला महोत्सव: ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के साथ पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प”

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 7 अगस्त  – बागेश्वर वन प्रभाग के कपकोट सबडिवीजन में हरेला महोत्सव इस बार “एक पेड़ मां के नाम” थीम के साथ बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन किरौली और लीति—दोनों स्थानों पर हुआ, जहां ग्रामीणों और वन विभाग के सहयोग से 500-500 फलदार, छायादार एवं चारा देने वाली प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान, सरपंच, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

महिलाएं कुमाऊं की पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर आईं और सभी ने मिलकर पौधों एवं पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा गया, तिलक किया गया और उनकी सुरक्षा की शपथ ली गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला मंगल दल और स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। झोड़ा-चांचरी जैसे पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर ग्रामीणों और वन विभाग के बीच मानव-वन्यजीव संघर्ष, वनाग्नि नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। भविष्य में इन समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति बनी।

कार्यक्रम में एसीएफ बागेश्वर तनुजा परिहार, रेंजर कपकोट, ग्लेशियर आरसी जोशी और कपकोट व ग्लेशियर रेंज का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।


Spread the love