छुट्टी में जल्दबाज़ी पड़ी भारी! रामनगर में 17 शिक्षकों का वेतन सीज
रामनगर | मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल द्वारा समय से पूर्व विद्यार्थियों की छुट्टी किए जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया एवं प्राथमिक विद्यालय सेमलखलिया, विकासखंड रामनगर के 17 अध्यापकों एवं लिपिकों का वेतन रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को विकासखंड रामनगर के सावलदे न्याय पंचायत अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शैक्षणिक समय का पूर्ण पालन न होने तथा निर्धारित समय से पूर्व छात्रों को अवकाश दिए जाने की स्थिति पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों का अवलोकन किया गया, उनमें— राजकीय इंटर कॉलेज ढेला, प्राथमिक विद्यालय ढेला, हाईस्कूल पटरानी, प्राथमिक विद्यालय पटरानी नंबर-3, प्राथमिक विद्यालय पटरानी, प्राथमिक विद्यालय कारगिल पटरानी, कन्या जूनियर हाईस्कूल सावलदे, प्राथमिक विद्यालय सावलदे, राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया एवं प्राथमिक विद्यालय सेमलखलिया शामिल हैं। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित 17 शिक्षकों एवं लिपिकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। विद्यालयों में निर्धारित समय का पूर्ण पालन, छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा पाठ्यक्रम को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में समय से पूर्व अवकाश, शैक्षणिक लापरवाही या पाठ्यक्रम अपूर्ण पाए जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु आगे भी निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।
