बागेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को आयुर्वेद दिवस के पूर्व में संचालित कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला आयुर्वेद एव यूनानी अधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में सरयू बगड़ बागनाथ मंदिर बागेश्वर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त शिविर में आयुर्वेद दिवस हेतु सेल्फी स्टैंड का अनावरण जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर निष्ठा शर्मा कोहली जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात भगवान धन्वंतरि जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य शिविर का प्रारंभ किया गया।
उपरोक्त शिविर में कुल 107 मरीज को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा, योग, आहार विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, पोषण एवं जीवन शैली के संबंध में विस्तृत जानकारी चिकित्सकों के द्वारा प्रदान की गई।
शिविर में डॉक्टर हेमा गोस्वामी ,डॉक्टर प्रीति टमटा मुख्य फार्मेसी अधिकारी शैल दीप्ति नेगी फार्मेसी अधिकारी प्रीति शर्मा, दीपा जोशी, मो०नाजिम आदि उपस्थित रहे।