Spread the love

रूद्रपुर में वार्ड आरक्षण पर आपत्तियों की सुनवाई

रूद्रपुर, 22 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गठित समिति ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2024 के सदस्य पदों हेतु वार्डों के आरक्षण एवं आवंटन से संबंधित प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की। यह सुनवाई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की गई।

नगर निगम रूद्रपुर में 260 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं, जबकि नगर निगम काशीपुर में 41, नगर पालिका परिषद खटीमा में 21, सितारगंज में 20, जसपुर में 4, गदरपुर में 8, नगला में 1, महुआखेड़ागंज में 2, बाजपुर में 1, नगर पंचायत दिनेशपुर में 1, नानकमत्ता में 2, सुल्तानपुर में 5, लालपुर में 1, केलाखेड़ा में 3 और महुआडाबरा में 3 आपत्तियां प्राप्त हुईं। इस प्रकार कुल 373 आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिनकी समिति द्वारा आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में सुनवाई की गई और रिपोर्ट शासन को भेजी गई।

सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, डॉ. अमृता शर्मा, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवाठा, रविन्द्र बिष्टस, ओसी गौरव पाण्डेय सहित नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा आपत्तिकर्ता उपस्थित थे।


Spread the love