Spread the love

सूबेदार दरवान सिंह गढ़िया जी को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर हार्दिक बधाई

संवाददाता सीमा खेतवाल

कपकोट, 2 मार्च 2025: माँ भारती की सेवा में समर्पित, राष्ट्र निर्माण और हम सब की रक्षा के लिए अपने जीवन के अमूल्य 30 वर्ष समर्पित करने वाले सूबेदार दरवान सिंह गढ़िया जी को उनकी सेवा की समाप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। वे आज अपनी सफल, गौरवान्वित और निष्ठापूर्वक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए।

इस अवसर पर कपकोट में उनके स्वागत हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक सम्मानित जनों ने भाग लिया और सूबेदार जी को बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में रिटायर्ड कैप्टेन श्री उमेद गढ़िया जी, जिला पंचायत प्रशासक श्रीमती बसंती देव जी, श्री भुवन गढ़िया जी, मंडल अध्यक्ष देवलचौरा श्री भूपेश फर्त्याल जी, मंडल अध्यक्ष शिखर श्री हरीश कोरंगा जी, जिला पंचायत सदस्य तोली श्रीमती प्रभा गढ़िया जी, श्री चंद्र सिंह कपकोटी जी, श्री भूपाल कपकोटी जी, श्रीमती कलावती ऐठानी जी सहित कई प्रमुख जन उपस्थित रहे।

सूबेदार दरवान सिंह गढ़िया जी ने अपनी सेवाओं के दौरान राष्ट्र और समाज के लिए अनगिनत योगदान दिया। उनके त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और माँ भारती की सेवा में उनके वर्षों के योगदान को सम्मानित किया। यह अवसर उनकी दीर्घ और प्रेरणादायक सेवा की साक्षी रहा, और उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।


Spread the love