Spread the love

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा होते-होते बचा

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में शनिवार को एक गंभीर हादसा उस समय टल गया जब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना केदारनाथ हेलिपैड से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई। गनीमत रही कि हेलिकॉप्टर में केवल पायलट ही मौजूद था और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ पहुंच रहा था। लैंडिंग के समय तकनीकी समस्या के चलते ‘हार्ड लैंडिंग’ हुई, जिससे हेलिकॉप्टर की टेल बोन को नुकसान पहुंचा। दुर्घटना के तत्काल बाद संबंधित विभागों को सूचित कर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

केदारनाथ जैसे दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवाएं आपातकालीन परिस्थितियों में अत्यंत आवश्यक मानी जाती हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना हेलीकॉप्टर संचालन में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता की ओर इशारा करती है।

प्रशासन ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और हेलिपैड की तकनीकी स्थिति का भी पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Spread the love