Spread the love

भूमिया मंदिर होली समिति विठोरिया में धूमधाम से मनाई गई होली

हल्द्वानी: विठोरिया में भूमिया मंदिर होली समिति द्वारा होली की धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर होली के पारंपरिक गीतों के साथ शराबोर होल्यारों ने धमाल मचाया। “सिर धरे मुकुट खेले होली, मथुरा से आए कुंवारे कन्हैया, गोकुल से राधा गोरी, तू कर ले अपनों ब्याह, शिव के मन माहि बसे काशी” जैसे ढोल-मजीरे के साथ होली की धूम सुनाई दी।

उत्तर भारत में होली की गूंज तो हर जगह सुनाई देती है, लेकिन उत्तराखंड में मंदिरों, गलियों और बाजारों में इसका खासा उल्लास देखने को मिलता है। संस्कृति से जुड़ी इस खास परंपरा को मनाने के लिए लोग बड़े हर्षोल्लास से जुटते हैं।

संस्कृतिकर्मी गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि इन दिनों पुरुष और महिलाएं दोनों ही बैठकी और खड़ी होली में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं।

आज की होली समारोह में तारा सिंह रौतेला, तेज सिंह धोनी, बी एस गैडा, गौरी शंकर कांडपाल, पूरन सिंह बिष्ट, मनीष जोशी, अमर सिंह बोरा, लक्ष्मण दत्त थुवाल, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह गैडा, नवीन जोशी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे और होली के गीतों की रचनाओं के बीच रंगों में सराबोर हो गए।


Spread the love