आईएएस विशाल मिश्रा बने नगर आयुक्त हल्द्वानी
शासन ने आईएएस विशाल मिश्रा को हल्द्वानी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया है। पहली बार नैनीताल जिले में किसी आईएएस को नगर निगम के नगर आयुक्त कि जिम्पंमेदारी दी गयी है। पकज उपाध्याय का स्थानांतरण एडीएम यूएस नगर के पद पर हो गया है। इसके बाद भी वह हल्द्वानी नगर निगम में बने हुए थे। उधर आईएएस विशाल मिश्रा पहले यूएस नगर जिले में सीडीओ रह चुके हैं। हाल ही में उनका स्थानांतरण सीडीओ टिहरी गढ़वाल किया गया था। उन्होंने वहां चार्ज नहीं संभाला था । शासन ने विशाल मिश्रा का आदेश संशोधित करते हुए हल्द्वानी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया है।
