Spread the love

आईडीबीआई बैंक ने बागेश्वर और मंडलसेरा के स्कूलों को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की

संवाददाता सीमा खेतवाल

आज, आईडीबीआई बैंक की बागेश्वर शाखा द्वारा जीआईसी बागेश्वर को एक वाटर कूलर, एक आर. ओ. और 6 वॉल फैन प्रदान किए गए। इसके साथ ही जीआईसी मंडलसेरा को भी एक वाटर कूलर और एक आर. ओ. उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री प्रणब कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक श्री संदीप राणा, लीड बैंक प्रबंधक श्री एस. एस. दुग्ताल, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गजेंद्र सौन, शाखा प्रबंधक अनादि मिश्रा, प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, केवलानंद कांडपाल, बैंक स्टाफ नीतीश डालाकोटी, हर्षिता बोरा, मंजिल प्रकाश, पंकज सिंह, और अन्य लोग जैसे रमेश देवली, जगदीश चंद्र भी उपस्थित थे।

आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंक की ओर से सी.एस.आर मद में “सीड कैंपेन” आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत प्राथमिक विद्यालयों और सरकारी स्कूलों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। आज की इस पहल के तहत, बैंक ने दोनों स्कूलों में वाटर कूलर, आर. ओ. और वॉल फैन उपलब्ध कराए।


Spread the love