Spread the love

पहाड़ पर चल रही अवैध तस्करी

144 अवैध देशी पव्वो के साथ पकड़ा शराब तस्कर

भवाली। रामगढ़ में पुलिस ने चेकिंग अभियान के समय एक  वाहन से 144 अवैध देशी पव्वो के साथ पकड़ा है। चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पहाड़ पर चल रही अवैध तस्करी के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि  मुखबिर की सूचना में बोहराकोट रामगढ़ के पास चेकिंग अभियान के समय ऑल्टो कार से तीन पेटी शराब पकड़ी है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट दुदकाने धार मुक्तेश्वर को मय कार सहित  गिरफ्तार कर लिया गया है।

वही दूसरी तरफ कोतवाली एसएसआइ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तवालेख ऐड़ी मंदिर के पास एक गिरीश चन्द्र तवालेख बसगाव के पास से भी 96 पव्वे अवैध देशी शराब पकड़ी है। दोनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को ही अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Spread the love