Spread the love

देहरादून: आशा कर्मचारियों की अहम बैठक, समस्याओं के निराकरण को लेकर बनाई रणनीति

संवाददाता सीमा खेतवाल

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर स्थित शौकारी गुमानी वाला होटल में आज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आशा और आशा फैसिलिटेटर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य, ज़िला और विकास खंड स्तर की आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन और धरनों के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत करा रही हैं, लेकिन अब तक संतोषजनक कार्रवाई या कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

बैठक में मौजूद आशा और फैसिलिटेटर्स ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताई और आपस में विचार-विमर्श करते हुए भविष्य की रणनीति तैयार की। उन्होंने शासन-प्रशासन तक अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से पहुँचाने और उनके समाधान के लिए योजनाबद्ध रूप से कदम उठाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहीं। प्रतिभाग करने वालों में विजय लक्ष्मी, रीना देवी, किरण बिष्ट, मुन्नी देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी, रमा नेगी और मंजू नेगी आदि शामिल थीं।


Spread the love