देव भूमि ट्रक ऑनर्स के आह्वान पर गरुड़ ट्रक व्यवसायियों की अहम बैठक, सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त
गरुड़: देव भूमि ट्रक ऑनर्स की आह्वाहन पर गरुड़ में राजदीप होटल में ट्रक व्यवसायियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट ने सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस विचार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “आजकल ट्रक व्यवसायियों का उत्पीड़न पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जो कि गलत है।”
महामंत्री ट्रक यूनियन, प्रकाश रावल ने बताया कि वे सरकार से अंडर लोड वाहन चलाने की अनुमति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि “जब एक ट्रक रीमा से हल्द्वानी खड़िया लेकर जाता है, तो उसे हर चौकी पर 500 रुपये देने होते हैं। यदि यह राशि नहीं दी जाती तो पुलिस प्रशासन द्वारा शोषण किया जाता है।”
ट्रक व्यवसायी संजय फर्सवान ने सरकार से एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा, “आज सड़के अच्छी हो गई हैं और पुलिया भी डबल हो गई हैं, तो फिर सरकार ग्रॉस वेट क्यों नहीं बढ़ा रही है?”
बैठक में ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस उत्पीड़न, ग्रॉस वेट बढ़ाने, और अन्य राज्यों के ट्रकों को पहाड़ में समान न लाने जैसी मांगों पर बात नहीं बनी तो वे आने वाले दिनों में आवश्यक वाहनों को भी रोकने का निर्णय लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में सुंदर सिंह, नवीन सिंह, नरेंद्र मेहरा, कुंदन सिंह, कुंदन कंबडोला समेत अन्य व्यवसायी भी उपस्थित थे।