Spread the love

बागेश्वर में जिलाधिकारी ने दिए संस्थागत प्रसव बढ़ाने और टीकाकरण में लापरवाही न बरतने के निर्देश

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर 01 मार्च, 2025। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की समीक्षा बैठक में जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश देते हुए शिशु और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के कड़े निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में बागेश्वर जिला राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पर रहने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना की।

शनिवार को जिला कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में आवश्यक कदम उठाए जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में प्रसव की सुविधा मिल सके। उन्होंने संस्थागत प्रसव के ऑफ लाइन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने शिशु और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण बच्चों और महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण कार्यक्रम को पूरी गंभीरता से लागू करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की खराब सेवा पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में पीएनडीटी अधिनियम के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन न करें। बैठक में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे।

बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love