हल्द्वानी में शेयर बाजार ने उजाड़ा परिवार,डेढ़ करोड़ का नुकसान, डिप्रेशन में आए युवक ने की आत्महत्या
हल्द्वानी: मोटाहल्दू के ग्राम किशनपुर सकुलिया में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के एक प्रतिष्ठित परिवार के 41 वर्षीय होनहार बेटे हेमचंद्र पांडे ने कथित तौर पर शेयर बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान होने के बाद अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर के वॉशरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
वरिष्ठ काश्तकार देवकीनंदन पांडे के पुत्र हेमचंद्र पांडे ने बीते दिन दोपहर के समय अपने आवास पर यह दुखद कदम उठाया। घटना के समय उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि घर पर उनके माता-पिता अपने कमरे में मौजूद थे। इसी दौरान हेमचंद्र ने अपने कमरे के बाथरूम में आत्महत्या कर ली।
मृतक हेमचंद्र पांडे की पत्नी सिडकुल स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में मानव संसाधन विभाग की प्रमुख हैं। ग्राम प्रधान विपिन जोशी ने बताया कि हेमचंद्र पांडे शेयर बाजार में सक्रिय थे और उन्होंने कई लोगों के करोड़ों रुपये निवेश करवाए थे। शेयर बाजार में गिरावट के कारण उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हुआ था। बताया जा रहा है कि हेमचंद्र के पिता देवकीनंदन पांडे ने अपनी जमीन बेचकर कर्जदारों को लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि लौटाई थी। हालांकि, इस बड़े नुकसान के कारण हेमचंद्र गहरे अवसाद में चले गए थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली।
हेमचंद्र पांडे अपने पीछे 10 वर्ष की एक बेटी और 14 माह का एक छोटा बेटा छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार पर गहरा आघात लगा है और सभी सदस्य सदमे में हैं। गांव में भी मातम का माहौल है। आज गमगीन माहौल में उनकी शव यात्रा निकाली गई और देर शाम चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
