Spread the love

हल्द्वानी में सार्वजनिक स्थलों पर मनचलों की खैर नहीं, 25 से अधिक हिरासत में

हल्द्वानी: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हल्द्वानी प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से बुधवार को एक बड़ा अभियान चलाया। ‘ऑपरेशन रोमियो’ नामक इस विशेष मुहिम के तहत शहर के संवेदनशील क्षेत्रों—जैसे ब्लॉक, ऊंचापुल, लालडांट, मुखानी और क्रियाशाला इलाके—में कार्यवाही की गई।

इस अभियान की अगुवाई सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी ने की। उनके साथ कोतवाली प्रभारी राजेश यादव, मुखानी एसओ विजय मेहता समेत कई पुलिस निरीक्षक और जवान भी तैनात रहे।

अधिकारियों के अनुसार, शहर में कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहाँ महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ या अनुचित व्यवहार की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं स्थानों पर विशेष निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान 25 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इनमें कई युवक सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीते हुए पाए गए। सभी को तुरंत गिरफ्तार कर काउंसलिंग की गई, साथ ही नियमों के तहत चालान की कार्यवाही भी की गई है।

सिटी मजिस्ट्रेट वाजपेई और सीओ लोहनी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई हो सके।


Spread the love