नैनीताल में बाइक सवार युवक पैराफिट से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में गिरा, गंभीर रूप से घायल
नैनीताल, 16 दिसंबर: जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 22 वर्षीय युवक देर रात बाइक सवार होते हुए पैराफिट से टकरा कर 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें सिर और आंख पर गंभीर चोटें शामिल हैं।
घटना उस समय घटी जब घायल युवक नामक व्यक्ति अपने होस्टल से लौट रहा था। घायल का नाम भूपेश बताया जा रहा है जो द्वाराहाट का निवासी था। बाइक पैराफिट से टकराई और युवक खाई में गिर गया। हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे विकास ने दुर्घटनास्थल पर एक युवक को खाई में गिरा हुआ देखा।
स्थानीय लोगों और पास के आल सेंट्स स्कूल के कर्मचारियों की मदद से सभी ने मिलकर युवक को खाई से बाहर निकाला और उसे बी. डी. पांडे हॉस्पिटल ले गए।
डॉक्टर तान्या ने कहा कि घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसकी आंख के नीचे पांच टाके लगाए गए हैं और सिर पर भी गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
विडंबना यह है कि जिला मुख्यालय में एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे घायल युवक को हल्द्वानी भेजने में काफी समय लगा। इसे अंततः एक प्राइवेट एम्बुलेंस से भेजा गया, जिस पर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग और मौके पर तैनात चिकित्सकों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
