Spread the love

#बढ़_रहा_है_उत्तराखंड, #बढ़_रहा_है_कपकोट

संवाददाता सीमा खेतवाल

मेरे विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फ़ेस-3) के तहत 3 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से लीती-गोगिना मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु अग्रिम कार्यवाही तेजी से जारी है और शीघ्र ही इस मार्ग का निर्माण पूर्ण कर कपकोट क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता को समर्पित किया जाएगा।

देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में, मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में भी सड़कों के निर्माण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को शहर की मुख्यधारा से जोड़ने, रोजगार, शिक्षा और आजीविका के नए संसाधनों का सृजन करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूँ।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम सिंह कोरंगा जी, मंडल अध्यक्ष श्री हरीश कोरंगा जी, श्री भगवान गिरि महाराज जी, श्री बलवंत कोरंगा जी, श्री प्रवीण कोरंगा जी, ग्राम प्रधान श्री चामू जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा देवी जी, श्री चंदन कोरंगा जी, श्री ओम प्रकाश ऐठानी जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love