बागजाला में छठे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना
दमुआढुंगा को मालिकाना अधिकार का स्वागत, बागजाला को भी राजस्व गांव घोषित करने की मांग
बागजाला। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बागजाला गांव में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन छठे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान किसान महासभा ने दमुआढुंगा को मालिकाना अधिकार दिए जाने और राजस्व गांव की प्रक्रिया शुरू करने का स्वागत किया, साथ ही राज्य सरकार से मांग की कि बागजाला को भी मालिकाना अधिकार देकर राजस्व गांव बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए।
धरने के छठे दिन मुख्य अतिथि एआईपीएफ की राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरिजा पाठक ने कहा कि विकास और पर्यावरण की मार हमेशा गरीबों पर पड़ती है। यह आश्चर्यजनक है कि आजादी के 78 साल बाद भी बागजाला के निवासी पंचायत चुनाव में वोट देने और अपना प्रतिनिधि चुनने के अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने ही घर-आवास के अधिकार के लिए सड़क पर उतरना पड़े, यह सरकार की घोर असफलता है।
गिरिजा पाठक ने कहा कि बागजाला की जनता भाजपा सरकार के बुलडोजर को रोकने में सफल हुई है, जो जनता की एकता की ताकत को दर्शाता है।
धरने में शामिल ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के.के. बोरा ने कहा कि चाहे दिल्ली में किसी का घर उजड़े, काठगोदाम में या नगीना कॉलोनी में—यह समझना होगा कि हर उजड़ा हुआ घर हमारा ही घर है। भाजपा के बुलडोजर राज का मुकाबला गरीबों की एकता के बल पर ही किया जा सकता है।
धरने में एआईपीएफ के राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य गिरिजा पाठक, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के.के. बोरा, किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय, किसान महासभा बागजाला कमेटी की उपाध्यक्ष विमला देवी, सचिव वेद प्रकाश, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम सिंह नयाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
इसके अलावा पूर्व प्रधानाचार्य, किसान नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गांव के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
धरने का समर्थन करने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नफीस अहमद खान, आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी नवीन मूलनिवासी, सिराज अहमद, हरीश लोधी, संजय कुमार टम्टा, जीत राम, सलीम खान, जीवन चन्द्र, आकाश भारती, सुलेमान मलिक, सामाजिक कार्यकर्ता शराफत खान, मो. अरबाज, हबीबुल रहमान, एडवोकेट एस.डी. जोशी, एडवोकेट बबीता उप्रेती, एडवोकेट योगेश्वरी, इन्द्रानगर जन विकास समिति के तस्लीम अंसारी समेत अनेक लोग धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
किसान महासभा के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें पूरी होने तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
