Spread the love

भाजपा सरकार वोट चोरी और जमीन चोरी की सरकार : के.के. बोरा

बागजाला (नैनीताल)। भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने और पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बागजाला गांव में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 19वें दिन भी जारी रहा। धरना अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।

धरने को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) के प्रदेश महामंत्री कामरेड के.के. बोरा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा—
“भाजपा सरकार वोट चोरी और जमीन चोरी की सरकार है। बिहार में एसआईआर के नाम पर वोट के अधिकार की चोरी हो रही है। नैनीताल में जिला पंचायत के पांच सदस्यों का अपहरण कर बीजेपी ने खुलेआम वोट डकैती की है। वहीं, गरीबों-दलितों-अल्पसंख्यकों की जमीनों को बुलडोजर राज के जरिए छीनकर अम्बानी-अडानी जैसे बड़े पूंजीपतियों को सौंपने की कोशिश की जा रही है।”

बोरा ने कहा कि मजदूरों, किसानों, गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों की एकता पर आधारित मजबूत आंदोलन ही भाजपा की इस “वोट चोर-जमीन चोर बुलडोजरी सरकार” को पीछे धकेल सकता है।

अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने भी ग्रामीणों के संघर्ष की सराहना की। उन्होंने कहा—
“भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ने की साजिश रच रही है। बागजाला के ग्रामीणों ने जिस दृढ़ता के साथ आंदोलन को जारी रखा है, उसी से सरकार को मालिकाना अधिकार देने के लिए बाध्य किया जा सकता है।”

धरने में मुख्य रूप से ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के.के. बोरा, किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, महिला नेता विमला रौथाण, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, विमला देवी, हेमा देवी, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि मटियाली, मोहन लाल, गणेश राम, हरिदित्ता सिंह, दीवान सिंह बर्गली, एम.एस. मलिक, डॉ. कैलाश पांडेय, मीना भट्ट, चंपा देवी, पार्वती देवी, मोहम्मद परवेज, चन्दन सिंह मटियाली, यासीन, लोकेश कुमार, नारायण प्रसाद, दिनेश चन्द्र, भगवती आर्य, देवी आर्य, दया देवी, अनीता, सरस्वती, वासुदेव, ललित प्रसाद, महेश राम, कमला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा।


Spread the love