Spread the love

पहलगाम हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दिनांक 29 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने पहलगाम में पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में बुधपार्क तिकुनिया में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने की, जबकि नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मोहन काण्डपाल एवं प्रदेश महासचिव (संगठन) मुकेश बिष्ट ने किया।

पंडित मोहन काण्डपाल ने कहा कि अब समय आ गया है जब पाक प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की और कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित है।

इस अवसर पर कमलेश खंडूड़ी, पंकज आर्या, युवा जिला अध्यक्ष हरपाल शर्मा, राजेश रस्तोगी, तारा सिंह, राजेन्द्र भण्डारी, वेद प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार, सुरेन्द्र बिष्ट, कृपाल नगरकोटी, मनोज पन्त, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, सूरज मेहरा, दीपक जोशी, मोहम्मद आसिम, इन्तजार अहमद, विनय तिवारी, नासिर, तुलसी सागर, अरविन्द सागर, मनोज शर्मा, कमला शर्मा, कविता आदि मौजूद रहे।


Spread the love