Spread the love

यूसीसी रजिस्ट्रेशन को लेकर एसडीएम गरुड़ की बैठक, सीएससी ऑपरेटर्स को जागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश

गरुड़ । गरुड़ तहसील में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) रजिस्ट्रेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने की, एस डी एम गरुड़ जितेंद्र वर्मा ने सभी सी एस सी संचालकों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयो को निर्देश देते हुए कहा कि यू सी सी के तहत सभी के विवाह पंजीकरण करवाये।यूसीसी रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने पर जोर दिया।

एसडीएम ने सभी सीएससी ऑपरेटर्स से यूसीसी रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि प्रत्येक शादीशुदा जोड़े के लिए 27 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वालों को यूसीसी में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को अगले 6 महीनों में पूरा करना होगा, और अब तक दो महीने बीत चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में सीएससी ऑपरेटर्स जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को इस प्रक्रिया से जोड़े।
सीएससी ऑपरेटर पवन नेगी ने महिलाओं के सरनेम परिवर्तन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विशेष समाधान की मांग की।

सीएससी ऑपरेटर सिरकोट ने सवाल उठाया कि अगर दूल्हा भारतीय है और दुल्हन नेपाल की नागरिक है, तो ऐसे मामलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी? इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। कत्यूर सी एस सी सेंटर के संचालक भगवत नेगी ने बताया कि अभी तक 58 रजिस्ट्रेशन करा दिये हैं। बैठक में नायब तहसील दार प्राची बहुगुणा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हेमा जोशी, पूजा वर्मा, मनोज जोशी, चंदन गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love