सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत बागेश्वर में शुरू हुई सघन जांच
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 26 मई 2025: मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार “Safe Drugs: Safe Life” (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन) अभियान के अंतर्गत जनपद बागेश्वर में लोगों को दवा सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा संबंधी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नकली और एक्सपायर दवाओं की रोकथाम एवं आमजन को सुरक्षित औषधियों के प्रयोग के प्रति सतर्क बनाना है।
इसी क्रम में आज दिनांक 26 मई 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधोहस्ताक्षरी अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कपकोट क्षेत्र स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का जिला स्वास्थ्य विभाग, औषधि निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे चिकित्सकीय परामर्श के बिना किसी भी प्रकार की दवाएं न बेचें। साथ ही, एक्सपायर या संदिग्ध दवाओं का विक्रय पूर्णतः वर्जित रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम दो दिन औचक निरीक्षण और जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आम जनता को दवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।
