वनभूलपुरा में सघन सत्यापन अभियान: 17 व्यक्तियों पर कार्रवाई, 7 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना
जनपद नैनीताल में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वनभूलपुरा क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान किरायेदारों, श्रमिकों, चौकीदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन न कराने पर कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई और उनसे 2,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त, पहचान ऐप के माध्यम से भी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
इसी दौरान, 83 पुलिस अधिनियम के तहत 7 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर प्रत्येक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल 70,000 रुपये का जुर्माना वसूल कर संबंधित रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किरायेदारों, कर्मचारियों एवं घरेलू सहायकों का समय पर सत्यापन कराएं, ताकि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल सके।
