Spread the love

जल निगम/जल संस्थान संयुक्त मोर्चा:- 27 जनवरी 2024 को बुद्ध पार्क हल्द्वानी से रैली निकालकर देंगे जिलाधिकारी को ज्ञापन

जल निगम/जल संस्थान संयुक्त मोर्चो के तत्वाधान मे आज दिनांक 25 जनवरी, 2024 को निजीरकण के विरोध मे आज छठे दिन धरना कार्यक्रम नैतीताल रोड़ बुध पार्क तिकोनिया मे किया गया एवं संगठन के सूक्ष्म प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय, हल्द्वानी को एक ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को प्रेषित किया गया। आन्दोलन के क्रम मे  27 जनवरी 2024 को एक विशाल रैली बुद्ध पार्क हल्द्वानी से उपजिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी से वापस बुद्ध पार्क तक निकाली जायेगी। जिसके साथ-साथ एक ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को जिलाधिकारी महोदया नैनीताल के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। सांकेतिक धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जल निगम-जल संस्थान मजदूर यूनियन के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरविंद दुबे द्वारा की गयी।

इस मौके पर हुई सभा सम्बोधित करते हुए उन्होने जल निगम-जल संस्थान द्वारा संचालित पेयजल और सीवरेज सम्बन्धी कार्यो को शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत UUSDA को सौंपने का तीखा विरोध किया, कहा कि अगर सरकार और शासन द्वारा इस मांग पर सरात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो जल्द ही कर्मचारी आन्दोलन को बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व शासन की होगी। सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता, ई0 एस0सी0 पन्त ने कहा कि ऐसी व्यवथाओ से केवल जनता का अहित ही होता हैं। जल निगम और जल संस्थान वर्षो से सीवरेज व पेयजल व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करते रहा हैं। जिसे एक करते हुए पूर्व की भाॅति राजकीय विभाग बनाया जाए। डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष (कुमाऊॅ) ई0 भुवन जोशी ने सभी संगठनो से एकजुटता के साथ आन्दोलन को मुकाम पर पहुचाने की अपील करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया हैं। सचिव कुमाऊॅ ई0 यतेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इन मांगो  की वर्षो से अनदेखी हो रही है जिसके लिए अब पेयजल निगम और जल संस्थान के सभी घटक संगठन एकजुट हैं। सभा मे  ई0 देवेन्द्र कुमार, के0के0 बुधानी, हेमन्त भट्ट, नवीन भट्ट, ललित प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे। सभा का संचालन करते हुए संयोजक कुमाऊॅ शीतल साह ने बताया कि 27 जनवरी, 2024 को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार रहेगा। सभी अधिकारी, कार्मिक, पेशनर आदि 10ः00 बजे बुद्ध पार्क हल्द्वानी मे  एकत्र होकर सभा करेगे, और जुलूस की शक्ल मे  रैली निकाल कर बुद्ध पार्क हल्द्वानी से उपजिलाधिकारी कार्यालय से वापस बुद्ध पार्क तक जायेगे। जहां उत्तराखण्ड पेयजल निगम और जल संस्थान के एकीकरण और राजकीकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार को प्रेषित किया जायेगा। सांकेतिक धरने के दौरान संयुक्त मोर्चा के अनुज फर्तयाल , केदार सिंह बिष्ट, धनंजय गुप्ता, हर्ष बोरा, हिमांशु पाठक, शिवराज गैड़ा, राधा नेगी, जिशान अली, पार्वती, निखिल पन्त, वाई.एस. यशपाल, गोविन्द राम, निधि जोशी, संगीता रावत, हरीश चन्द्र तिवारी, पूरन सिंह बेलवा, गोधन सिंह मंजगाई, ज्योति उप्रेती , गंगा सिंह, माधवानन्द जोशी, पूरन सिंह, भीम सिंह, संदीप बिष्ट, देवेन्द्र राणा, चम्प शर्मा, आलोक कुमार, नेहा पाण्डे, भावना, कोमल सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, महेश चन्द्र, तारी राम आदि उपस्थित रहे।


Spread the love