“सुशासन सप्ताह के तहत तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार, 10 शिकायतों का निस्तारण”
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर: सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने सड़क, विद्युत, पेयजल, और प्रतिकर से संबंधित कुल 10 शिकायतें दर्ज करवाईं। एडीएम ने अधिकांश समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया और शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मानसिंह देव ने सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की, जबकि रमेश राम ने मकान को खतरे का हवाला देते हुए सुरक्षात्मक उपाय की अपील की। एडीएम ने सिंचाई विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। गोपाल सिंह ने सड़क निर्माण में भूमि के प्रतिकर की मांग की, और राजू दानु ने खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं झूलती बिजली की तारों को ठीक कराने की शिकायत की। एडीएम ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
महिला फरियादी नन्दी ने एक महीने से पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की, जिस पर एडीएम ने जल संस्थान के एई को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। जेठई के ग्रामीणों ने सड़क मार्ग और सीसी मार्ग निर्माण की मांग की।
इसके बाद, अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और संबंधित विभागों को एल वन पर प्राप्त 79 शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के आदेश दिए। जनता दरबार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, उप जिलाधिकारी मोनिका, परियोजना अधिकारी शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।